7 नवंबर 2023

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले थाना भराड़ी में लगा हमीरपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह द्वारा शुरू की गई सांसद स्वास्थ्य सेवा द्वारा आयोजित किया गया मेडिकल कैम्प।


सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा गया।

हमीरपुर लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण ,खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा मिले इस उद्देश्य को लेकर सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा शुरू करके बहुत बड़ी सौगात जनता को दी है ,पिछले कई वर्षों से घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है,कोरोना काल में भी स्वास्थ्य वैन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करवाई साथ ही आपदा काल मे भी सांसद मोबाइल सेवा द्वारा जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि सासंद मोबाइल सेवा एक निस्वार्थ स्वास्थ्य सेवा है जो केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा शुरू की गई एक बहुत सेवा है उन्होंने स्वास्थ्य सेवा शुरू कर हर गावँ के व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई है ।उसी कड़ी में उन्होंने युवाओं के लिए खेल महाकुंभ ,सांसद भारत दर्शन ,महिलाओं के लिए कई तरह के रोजगार उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम शुरू करवाये है जिससे सभी आत्मनिर्भर बन सके व युवा नशे से दूर रहे।उन्होंने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जो उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा में करवाया है।इसी के तहत गतवाड़ पंचायत के वार्ड नम्बर 1 लढ़यानी में पड़ने वाले पुलिस थाना में भी एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ,जिसमें थाना में उपस्थित कर्मचारियों के मेडिकल टेस्ट किये गए जिसमें शुगर ,ब्लड प्रेशर, खून की जांच,कॉलेस्ट्रॉल आदि प्रमुख रूप से रहे साथ ही चेकअप के बाद दवाइयां भी दी गयी।इस अवसर पर थाना भराड़ी के एएसआई संजय लखनपाल,एएसआई विद्या सागर,केवल कुमार,थाना मुंशी श्याम बिहारी ,सुनील,देवराज,कमलजीत,महिला आरक्षी,संदीप ,रिपन,प्रियंका,आरक्षी अजय,मुख्य आरक्षी विकास,जसबीर,मनीत,सहित उप प्रधान गतवाड़ पंचायत अजय शर्मा, वार्ड सदस्य शशि सहित कैम्प में लगभग 35 के करीब लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।स्वास्थ्य टीम में डॉ देवेश कुमार,टेक्निशियन आशीष कुमार,फार्मासिस्ट कुसुम लता,संजीव कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *