4 नवंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ हुआ।पाठशाला प्रधानाचार्य यशपाल जस्टा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है साथ ही देश प्रेम ,समाजिक समरसता की भावना भी बढ़ती है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिनों के इस कार्यक्रम में विभीन्न प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा जिसमें रास्तों की सफाई ,पेयजल स्त्रोतों की सफाई व साथ ही बौद्धिक व व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाएगा उन्होंने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम अधिकारी अनिल शर्मा व भावना भारद्वाज ने बताया कि शिविर में 14 लड़के व 9 लड़कियां भाग ले रही है ,उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी व इन सात दिनों में होने वाले जीवन बदलाव के बारे में भी बताया।इस अवसर पर प्रवीण, अजित,दिलबर ,मदनलाल,विनीत कुमार व सत्या देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।