भाजपा आई०टी० विभाग मंडी मण्डल सयोंजक यदोपति सिंह राणा ने किया कार्यकारिणी विस्तार
3 नवंबर 2023


विधानसभा क्षेत्र मंडी विधायक अनिल शर्मा, भाजपा मंडी मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, मंडल महामंत्री दीवान चंद ठाकुर, मंडल महामंत्री गिरीश चंदेल व भाजपा आई० टी० विभाग जिला मण्डी जिला सयोंजक सरवन कुमार से विचार विमर्श करने के उपरांत भाजपा आई० टी० विभाग मंडी मंडल सयोंजक यदोपति सिंह राणा ने भाजपा आई० टी० विभाग मंडी मंडल के सह-सयोंजकों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है ।

भाजपा आई०टी० विभाग मंडी मण्डल में गोपाल गाड़, मनीष कुमार नेला व प्रवीन कुमार गाड़ को सह-सयोंजक व निशांत नालसन, यादविन्द्र पाल बलोह, सिधार्थ शर्मा कोट, विजय कुमार बीर, पुष्प राज भलेड़, रोशनी देवी चाम्बी, उदेश ठाकुर बायर, हर्ष गुलेरिया पंजैहटी, इंद्रा देवी चड्यारा, श्वेता वालिया समखेतर, आतिश कुमार पैलेस कॉलोनी, भानु सिंह भरौण, मनोज कुमार सुहड़ा, ओम प्रकाश कोट, मुनीश राम बटाहर, उमेश कुमार कोट, तेज सिंह गाड, जितेंद्र कुमार चंडेह, ओम प्रकाश मेहता चंडेह, ललित ठाकुर चंडेह , हरीश चंद चंडेह , लाभ सिह गाड़ को मण्डल कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया ।

भाजपा आई० टी० विभाग मंडी मंडल के सयोंजक यदोपति सिंह राणा ने मंडल सह-सयोंजक एवं कार्यकारिणी सदस्यों को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई देते हुए कहा की यह सभी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू होंगी । विधायक अनिल शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, मण्डल महामंत्री दीवान चंद ठाकुर, गिरीश चंदेल व भाजपा सोशल मीडिया विभाग जिला मंडी सयोंजक देवेन्द्र राणा ने सभी सदस्यों को बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *