नगारडा की ममता ने उगाया ऑफ सीजन टमाटर
खेतों में मिल रहे हैं बाजरी दाम
रंग लाई ममता की मेहनत
समाज के लिए प्रेरणा का काम कर रही है ममता
सुंदर नगर 1 नवंबर

कहते हैं कि यदि दिल में कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो कामयाबी अवश्य मिलती है। इसी का जीता जागता उदाहरण है सुंदर नगर उप मंडल की वीणा पंचायत के नगारडा गांव की ममता जिसने अपने खेतों में ऑफ सीजन टमाटर तैयार कर अपने लिए न केवल स्वरोजगार का साधन पैदा किया बल्कि समाज के लिए भी ममता प्रेरणा बनकर उभरी है। पथरीली व लाल मिट्टी वाली नगारडा गांव की भूमि पर कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि यहां ऑफ सीजन की कोई नगदी फसल तैयार होगी मगर ममता ने यह कर दिखाया है। ममता ने करीब दो बीघा भूमि में टमाटर लगाया है जो अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। यही नहीं ममता को खेतों में ही टमाटर के बाजार में चल रहे दाम मिल रहे हैं तथा गांव वासी स्वयं खेत में पहुंचकर अच्छे दाम देकर ममता से टमाटर की खरीद कर रहे हैं। इससे ममता को जहां स्वरोजगार घर द्वार पर मिला है वहीं समाज के लिए भी ममता एक प्रेरणा बनकर उभरी है और गांव का हर व्यक्ति इसकी मेहनत की प्रशंसा कर रहा है।
बॉक्स
इस कार्य के लिए ममता को ना ही कृषि विभाग की ओर से किसी प्रकार की गाइडेंस मिल पाई है और ना ही इसे किसी ने इस कार्य के लिए प्रेरित किया है। यह सब ममता ने कुछ अलग करने की दिल में ठान लेने से ही कर दिखाया है।
बॉक्स
मनरेगा में भी करती है कार्य
ऑफ सीजन टमाटर की फसल तैयार करने वाली ममता सन 2021 से मनरेगा में कार्य कर परिवार के पालन पोषण में भी सहयोग करती हैं।
बॉक्स
कुछ अलग करने की थी मन में चाहत
घर में रोजगार का कोई साधन नहीं था इसलिए मैंने कुछ अलग करने का मन बनाया और इसी के चलते अपने खेतों में टमाटर लगाया जो पूरी तरह से तैयार हो गया है घर द्वार पर ही मुझे इसके उचित दाम भी मिल रहे हैं।
ममता , किसान
गांव नगारडा
बॉक्स
ऑफ सीजन टमाटर की फसल तैयार कर गांव की महिला ममता ने जहां अपने लिए रोजगार का साधन पैदा किया है। वही पंचायत के अन्य बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा का कार्य भी है।
करम सिंह राव
प्रधान, ग्राम पंचायत बिणा
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: ग्राम पंचायत बिणा के नगारडा गांव में ममता द्वारा तैयार की गई टमाटर की फसल के कुछ चित्र (जबना)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *