एन आर मेमोरियल आईटीआई में लगाया गया जागरूकता शिविर
अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम की ओर से आयोजित किया गया शिविर
3 अक्टूबर 2023
अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम की ओर से बल्ह घाटी के बेहना में स्थित एन आर मेमोरियल आईटीआई में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी बल्ह विक्रांत जगा तथा अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम की प्रबंधक नीलम कुमारी ने प्रतिभागियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को लेकर जागरूक किया। शिविर में पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी चमन राही बतोर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई इसके अलावा इस अवसर पर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए शिविर में मौजूद युवा प्रतिभागियों को जागरूक किया गया साथ ही नशा मुक्ति को लेकर शप्त दिलाई गई। इस अवसर पर स्थानीय आईटीआई के प्रबंधक उमेश ठाकुर, प्रधानाचार्य अशोक जैसवाल, अजय धीमान पुष्पराज व जीतराम सहित सभी स्टाफ सदस्य व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि चमन रही ने कहा कि प्रदेश की सुख सरकार ने गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कई योजनाएं शुरू की है जिनका आम आदमी को लाभ उठाना चाहिए।