लोकेशन: मंडी नरेंद्र सूर्यवंशी
नशे की रोकथाम के लिए सदयाणा में महिला मंडलों ने दिया नशे की जागरूकता का संदेश
संस्कृति महिला मंडल सदयाना की प्रधान ज्योति सेन नेगी के नेतृत्व में युवाओं को नशे के दल दल से निकालने के लिए नशे व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है इस संदर्भ में नशे के खिलाफ विशाल जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने शिरकत की।रैली गरड नाला से शुरू होकर सदयाना पंचायत के कई गाँवों से होते हुए भटवार गाँव तक पहुंच कर संपन्न हुई
महिला मंडल प्रधान ज्योति सेन नेगी ने कहा कि समाज में बढ़ता क्राइम चिट्टे के नशे की देन है। नशे की पूर्ति करने वाले क्राइम के जरिए पैसों का जुगाड़ कर इसे खरीदने को मजबूर हो रहे । गांव के युवा भी इस दलदल में धंसते जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इस बुराई का त्याग करने की अपील की।जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा की आज समाज में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त करवाई की जरूरत है क्योंकि इसी नशे के कारण सामाजिक ताना बाना बिगड़ चुका है और युवा नशे की गर्त में डूबकर पतन की ओर जा रहे है जिन्हे सही मार्ग पर लाना सबका नैतिक फर्ज बनता है। उन्होंने जनता से नशे के खिलाफ एक मंच पर इक्कठे होने की भी बात रखी साथ ही नशे के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाने का जनता से आह्वान किया उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया की नशे के खिलाफ हर पंचायत में एक कमेटी का गठन किया जाए क्योंकि नशे के खिलाफ जंग सामूहिक प्रयास से ही जीती जा सकती है।
