“आपदा से घबराएं नहीं सूझबूझ से करें सामना”—– विनय कुमार
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के विद्यार्थियों को सिखाए गए आपदा प्रबंधन के गुण ।। आपदा से होने वाले विनाश को रोकने की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए जोखिम और उसे निपटने के साधनों के बारे में जागरूक होना आवश्यक है ।आपदाओं के कारण जान माल की भारी क्षति के पीछे अज्ञानता प्रमुख भूमिका निभाती है। बच्चों को आपदा के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में अग्निशमन विभाग से आए हुए श्री विनय कुमार जी तथा उनके साथियों द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई ।प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मनकोटिया जी ने बताया कि श्री विनय कुमार जी ने विद्यार्थियों को आग लगने के कारण बताएं तथा इसको बुझाने के तरीके बताएं। अग्निशमन विभाग से आई टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्र के बारे में जानकारी दी व बच्चों को बताया कि लकड़ी से लगी आग को पानी, मिट्टी व रेत से तथा सोडा एसिड फायर extinguisher से बुझाया जा सकता है तथा तेल से लगी आग के लिए Foam Fire extinguisher या कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है। तथा किस प्रकार विद्युत साधित्रों में लगी आग को बुझाया जा सकता है । उन्होंने बच्चों को समझाया कि आग लगने पर घबराने व हड़बड़ाने से बेहतर स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। श्री विनय कुमार जी ने आपदा आने पर घायल लोगों की सहायता करने के तरीके बताए तथा बच्चों को समझाया कि कौन-कौन से संसाधनों का उपयोग करके घायलों को अस्पताल पहुंचाकर किस प्रकार उनका उपचार करवाया जा सकता है तथा पीड़ितों की सहायता की जा सकती है । विद्यार्थियों को बताया गया कि आपदा आने की सूरत में आपातकालीन नंबरों पर संपर्क साधना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी के साथ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
