बीबीएमबी में 31 वर्ष सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत हुए हरबंस शर्मा
चालक की पद पर थे तैनात
बीबीएमबी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सम्मान समारोह आयोजित कर दी विदाई
आदर्श यादव
सुंदर नगर 31 अक्टूबर
31 अक्टूबर का दिन कर्मचारीयो की सेवानिवृत्ति का दिन रहा। विभिन्न विभागों से कई अधिकारी व कर्मचारी सेवा निवृत हुए। इसी कड़ी में सुंदर नगर बीबीएमबी में चालक के पद पर तैनात हरबंस शर्मा 31 वर्षों तक सेवाएं प्रदान करने के उपरांत मंगलवार को सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने पर बीबीएमबी ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें बीबीएमबी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हरबंस शर्मा को विधिवत रूप से विदाई दी। यह अवसर पर बीबीएमबी के सहायक अभियंता संदीप देशवाल ने कहा कि हरबंस शर्मा एक बहुत ही ईमानदार व कर्मठ कर्मचारी थे जिन्होंने लंबे समय तक विभाग को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि इनके सेवानिवृत होने से बीबीएमबी अपने एक बहुत ही ईमानदार सदस्य को खोने जा रही है। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता रॉबिन चौधरी व देवेंद्र कुमार, हरबंस शर्मा की धर्मपत्नी कंचन शर्मा उनके बचपन के के दोस्त नरेश शर्मा व रमेश यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य व कई गण मान्य लोग मौजूद रहे।