31 अक्टूबर 2023


*एक होनहार जिला परियोजना अधिकारी की सेवानिवृत्ति*
एक होनहार व कर्मठ प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री बलवीर भारद्वाज जी शिक्षा विभाग को 32 वर्ष की सेवाएं देकर आज 31. 10 .2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी से सेवानिवृत हुए जिला परियोजना अधिकारी का जन्म 13.10.1965 को श्री सुरजन सिंह जी के घर गांव डोडर सरकाघाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के एक संपन्न परिवार में हुआ भारद्वाज जी बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि रहे हैं lइनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पनिहार सरकाघाट से हुई और पांचवी कक्षा में इन्होंने खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था l इनकी दसवीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रखोह से हुई lहायर सेकेंडरी की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकारघाट से प्राप्त की l बीएससी की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय मंडी और एम एस सी की उपाधि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से प्राप्त कीl B.Ed की उपाधि इन्होंने एम.जी. कॉलेज कश्मीर यूनिवर्सिटी से प्राप्त की और उसमें इन्होंने विश्वविद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया l इनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुषमा भारद्वाज जो शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं lश्री बलवीर भारद्वाज जी बहुत ही योग्य, कर्मठ और जुझारू व्यक्तित्व के मालिक हैंl इन्होंने शिक्षा विभाग को 32 वर्ष की अथक सेवाएं दी है और इन 32 वर्षों में से 15 वर्षों की सबसे लंबी पारी डाईट मंडी में रहकर एक अपूर्व रिकॉर्ड बनाया है इन्होंने समग्र शिक्षा को अपने कड़ी मेहनत और लगन से पलवित एवं पोषित किया है जिसमें इन्होंने डाइट के प्लान और आकर को बढ़ाया, डाइट में लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और कैंटीन का निर्माण करवायाl समग्र शिक्षा के तहत जिला मंडी के सभी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाकर के स्कूलों की एनरोलमेंट भी बढ़ाई l हालांकि डाइट की विभिन्न इंटरवेंशन को सुचारू रूप से चलाना बड़ा मुश्किल कार्य था लेकिन इन्होंने बड़ी सहजता और सरलता के साथ प्रत्येक कार्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करते हुए बुलंदियों की ओर ले गए l समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तर पर जब भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाते थे तो उसमें उनकी राय अवश्य ली जाती थी lजिला प्रशासन के साथ भी इनका बहुत अच्छा तालमेल रहा है lजिला मंडी के प्रत्येक शिक्षा खंड अधिकारियों व सहयोगी यो के द्वारा इनको सम्मानित किया गयाl समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के समस्त परियोजना अधिकारियों के द्वारा आपको पूर्व सेवा निवृत्ति प्रीति भोज और सम्मान पाने का गौरव प्राप्त हुआ है lशिक्षा विभाग में जिला स्तर पर प्रत्येक मुखिया के साथ इनके मधुर संबंध रहे हैं और पूरे जिले में कोई भी ऐसा विद्यालय नहीं है जहां पर उनके पढ़ाए हुए प्रशिक्षु शिक्षक न होl इन्होंने जिला के लगभग प्रत्येक स्कूल की मॉनिटरिंग की है lस्कूल मॉनिटरिंग में इन्होंने जिला मंडी को प्रथम स्थान दिलवाया l इतना ही नहीं वर्ष 2021-22 में इन्होंने डाईट मंडी को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस दिलवाकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया l बचपन से ही इनको इनाम पाने का शौक रहा है और अपने कार्यस्थल में भी कई पुरस्कार अपने नाम किए l शिक्षा के क्षेत्र में इनकी सेवाएं सराहनीय से भी अति सराहनीय रही है जितनी भी इनकी प्रशंसा की जाए उसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी l इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में हजारों विद्यार्थियों के जीवन को संवारा है और हजारों राष्ट्र निर्माता को तैयार करके शिक्षा विभाग को समर्पित किया l यह अवश्य ही प्रेरणा स्रोत से परिपूर्ण एक महान विभूति हैं शिक्षा के क्षेत्र में इन्होंने 32 वर्ष की गौरवमई सेवा अवधि परिपूर्ण करके वीणा वादिनी के चरणों में इतना लंबा कार्यकाल समर्पित किया है l इनकी सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य पर डीएलएड प्रशिक्षओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लियाl इस सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य पर जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक श्री अमरनाथ राणा जी उपस्थित रहे उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी श्री बलवीर भारद्वाज जी के समग्र शिक्षा के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनकी सेवानिवृत्ति पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *