30 अक्टूबर 2023,तरनदीप सिंह , मंडी
करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाएं रंग बिरंगी चूड़ियां सहित सोलह सिंगार सामग्री की खरीदारी में जुट गई है 1 नवंबर को महिलाएं पति की लंबी आयु को लेकर निर्जला व्रत रखेंगी महिलाओं में जिस तरह उत्साह यह आप वीडियो देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं इस बार मिट्टी के दिए के बजाये महिलाएं आटे से बने दिए के जमकर खरीदारी कर रही है और यह दिए ऑन डिमांड भी बनाई जा रहे हैं और इनका दाम भी काफी कम है स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की माने तो हिंदू धर्म में आटे के दिए का खास महत्व है इसको लेकर उन्होंने सेरी मंच पर भी बिक्री के लिए आटे के दिए लोग यहां से खरीदारी कर सकते हैं सालबार सुहागानों को करवा चौथ व्रत का इंतजार रहता है और इस व्रत को बनाने के लिए महिलाएं विशेष रूप से तैयार होती है और 16 श्रृंगार करती है कई सुहागानों ने व्रत से 2 दिन पहले ही हाथों में मेहंदी रचा ली है बाजारों में करवा चौथ पर फैनी मटी और महिलाओं की माने तो कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी किसी को सुहागिने करवा चौथ का व्रत रखती है और अपने पति की लंबी आयु सुखी जीवन सौभाग्य और समृद्धि की कामना करती है करवा चौथ का व्रत करवा माता और भगवान गणेश को समर्पित है सुहागानों को साल भर करवा चौथ व्रत का इंतजार रहता है और इस साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9:31 मिनट पर शुरू हो जाएगी बुधवार 1 नवंबर रात 9:30 मिनट तक रहेगी ऐसे में उदय तिथि उदय के समय को देखते हुए करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा ।