29 अक्टूबर 2023, तरनदीप सिंह, मंडी
सरकाघाट कालेज में कल्चर फाउंडेशन ने स्टेट इंवेट प्रतियोगिता का किया आयोजन
हिमाचल प्रदेश कल्चर प्रमोशन फाउंडेशन ने सरकाघाट कालेज में स्टेट इंवेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें,सांग,डांस,की प्रतियोगिता करवाई गई।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यतिथि मनिक शाह प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक और शहरी कांग्रेस सरकाघाट अध्यक्ष अश्वनी गुलेरिया ने किया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। वहीं इस प्रतियोगिता के बारे में आयोजनकर्ता संजय कुमार ने बताया कि समय समय पर एसी प्रतियोगिताओं का आयोजन फाउंडेशन द्वारा किया जाता है उन्होंने कहा यहां से विजयी बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीं इस मौके पर मुख्यतिथि मनिक शाह ने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को बेहतर करने के लिए डांस अकेडमी ज्वाइन करने के लिए कहा ताकि सरकाघाट का हर प्रतिभागी बच्चा अच्छे प्लेटफार्म तक पहुंचे। वहीं इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
