29 अक्टूबर
भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक ताराचंद भवन में संपन्न हुई। नौजवान सभा जिला भर में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू कर रही है यह अभियान 1 नवंबर से 15 नवंबर तक रहेगा। इस अभियान में जिला भर के ब्लॉक में नौजवान सभा चिट्टे के खिलाफ एक मजबूत आवाज को बुलंद करेगी। छात्र, नौजवानों और अभिभावकों के साथ मिलकर इस चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ-साथ नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार से और पुलिस प्रशासन से भी निवेदन किया है कि चिट्टे के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाए और प्रदेश के बॉर्डर में गश्त बढ़ाई ,ताकि इस भयानक नशीले पदार्थ के प्रदेश में आने से रोका जा सके। वहीं दूसरी तरफ मांग की गई है कि नौजवानों को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए और सरकारी नौकरियां को नियमित रूप से निकल जाए ताकि नौजवानों का ध्यान नशीले पदार्थों से बाहर निकाल कर अपने भविष्य की तरफ किया जा सके। इस अवसर पर नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा, जिला सचिव संजय जमवाल, शब्बीर खान, अंकित, भानु, ऋतिक व देवेंद्र इत्यादि ने हिस्सा लिया।