घुमारवीं में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी मोर्चों ,प्रकोष्ठों व जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण शिविर शुरू

विनोद चड्डा कुठेड़ा बिलासपुर

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी मोर्चों ,प्रकोष्ठों व जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण शिविर शुरू किए हैं। इसी कड़ी में जिला बिलासपुर और जिला हमीरपुर के भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्यों का एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर जिला बिलासपुर के घुमारवीं में आयोजित किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों के इस शिविर का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबी कल्याण की योजनाओं के साथ-साथ केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होंने कहा भाजपा पंचायतीराज को सशक्त करने के लिए चुने हुए प्रतिनिधयों को प्रशिक्षण करवाती है ताकि चुने हुए प्रतिनिधि विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस भी फैल और उनकी गारंटियों भी फैल है। उन्होंने कहा कि10 महीने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने हुए हो गए हैं। अभी तक प्रदेश की बहनें इंतजार कर रही हैं कि कब 1500-1500 रुपये उनके खाते में आएंगे। दूसरी गारंटी कांग्रेस ने दी थी कि वह दो रुपये किलो गोबर खरीदेगी पर नहीं खरीदा। प्रदेश में कांग्रेस ने बिजली के बिल माफ करने की बात कही थी, अब वही बिल बढ़कर आ रहे हैं। पिछली सरकार में जो पानी के बिल माफ हुए थे, अब वह बिल भी कांग्रेस सरकार ने देने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की झूठी गारंटियां है हिमाचल में भी फैल और कर्नाटक में भी फैल है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व मंत्री विक्रम ठाकुर,भारतीय जनता पार्टी के जिला के नेता व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। वहीं अनुराग ठाकुर ने केरल में हुए बम ब्लास्ट घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी व कम्युनिस्ट पार्टी नेताओं पर जमकर साधते हुए हमास जैसे आतंकी संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *