28 अक्टूबर 2023 ,तरनदीप सिंह
आईटीआई मंडी के समूह निदेशक व प्लेसमेंट अधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी दो और तीन नवंबर को आईटीआई मंडी में आईटीआई पास अभ्यर्थीयो के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रही है दो नवंबर को लिखित परीक्षा और तीन नवंबर को इंटरव्यू होगा उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन, फीटर,मोटर मैकेनिक व्हीकल , पेंटर जनरल ,वेैल्डर ,टर्नर ,डीजल मैकेनिक ,मशीनिस्ट मशीनिस्ट ग्रइडर,ट्रैक्टर मैकेनिक,और टेक्नीशियन ऑटो मैकेनिक ,मैन्युफैक्चरिंग टूल एंड डाई मेकर ट्रेड मे आईटीआई एनसीवीटी या एससीवीटी पास होनी चाहिए आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए यह इंटरव्यू मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के हरियाणा ,गुड़गांव ,मानेसर प्लांट के लिए होगी उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में चयेनीत अभ्यर्थियों को कंपनी 3852 रुपए सीटीसी प्रतिमा देगी और साथ में अन्य सुविधाएं जैसे सब्सिडाईज खाना ,यूनिफॉर्म ,कंपनी नियम के हिसाब से अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी यह भारती कांट्रेक्चुअल वर्कमैन के लिए होगी ।