विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
बिलासपुर में 29 अक्टूबर को क्षेत्रीय अस्पताल में समाज सेवी संस्था सर्वकल्याणकारी संस्था की ओर से निशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पीजीआई चंडीगढ एवं 32 अस्पताल के विशेषज्ञ लोगों को अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें पीजीआई चंडीगढ के सुप्रसिद्ध हडडी डा राज बहादुर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। यहां पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्था सर्वकल्याणकारी संस्था पिछले 23 वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। संस्था द्धारा इससे पहले हमीरपुर व उना जिले के विभिन्न मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस निशुल्क मेडिकल जांच शिविर में चर्म रोग, हडडी रोग, नेत्र व ईएनटी की ओपीडी की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए सुबह आठ बजे से 11 बजे तक पंजीकरण होगा। संस्था इस दायरे को प्रदेश के अन्य जिलों तक बढाएगी। ताकि अधिक से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच करवा सके। व बिना ईलाज के न रह सके। क्योंकि संस्था मुख्य उददेश्य मानव सेवा करना है। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा अब तक 42 निशुल्क मैडिकल कैंप लगवाये जा चुके हैं जहां पर पीजीआई चंडीगढ़ और 32 अस्पताल के विशेषज्ञ तरह.तरह की बीमारियों के लिए अपनी सेवाएं मरीजों को दे चुके हैं। इतना ही नहीं यदि डॉक्टर किसी मरीज को ऑपरेशन की सलाह देते हैं तो उसे मरीज को हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़ ले जाकर ऑपरेशन करवा कर और डिस्चार्ज तक का खर्चा संस्था उठाती है और साथ ही सभी मरीजों को जांच के साथ.साथ दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने सर्व कल्याणकारी संस्था द्धारा चलाए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इस निशुल्क मेडिकल जांच शिविर में काफी संख्या में भाग लेने की संभावना है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हीरापाल ठाकुर व संस्था के हमीरपुर जिला अध्यक्ष लेख राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
