दधोल स्कूल में पुलिस की पाठशाला में NSS स्वयंसेवियों को शिक्षा
26 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन
पुलिस थाना भराड़ी से आए हुए ASI विद्यासागर , लेडी कांस्टेबल संदीप कुमारी और होमगार्ड के विजय कुमार ने 2 घंटे तक चलने वाले बौद्धिक सत्र में कानून व्यवस्था, इंटरनेट से संबंधित अपराध को लेकर विस्तृत चर्चा की , साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा सड़क सुरक्षा नियम समझाए l उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोगों के मन में पुलिस का भय रहता है जबकि इसके विपरीत पुलिस लोगों की सुरक्षा हेतु कार्य करती है , समाज के सभी लोगों को समाज की बुराइयां मिटाने तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की सहायता करनी चाहिए l कार्यक्रम में पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार तथा स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे l