अब ओटीपी से ही मिलेगा उपभोक्ताओं को सिलेंडर
उपभोक्ता के मोबाइल पर आएगा डीएससी नंबर
डीएससी नंबर दिखाने पर ही मिलेगा
सिलेंडर
कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश
सुंदर नगर 25 अक्टूबर
गैस एजेंसी के माध्यम से उपभोक्ताओं को अब ओटीपी के माध्यम से ही सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा।
अब ओटीपी करवाने पर उपभोक्ता के मोबाइल पर डीएससी नंबर आएगा जिसे गैस वितरण करने वाले व्यक्ति को दिखाने पर ही उपभोक्ता सिलेंडर ले पाएगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के दिशा निर्देशों पर गैस एजेंसी संचालक ओटीपी करवाने में जुट गए हैं।
ओटीपी की इस सुविधा से कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी। पूर्व की व्यवस्था के मुताबिक होटल व ढाबे में घरेलू गैस सिलेंडर का जमकर दुरुपयोग हो रहा था। होटल व ढाबे का संचालन करने वाले अधिकांश लोग हर किसी के नाम पर सिलेंडर ले जाते थे मगर अब उपभोक्ता के मोबाइल पर ओटीपी आने से ही सिलेंडर मिलेगा जिससे इस कालाबाजारी पर अंकुश लगने की प्रॉब्लम संभावना है। सुंदरनगर व नाचन में मौजूद गैस एजेंसी संचालक भी इस कार्य में जुड़ गए हैं। बुधवार को शहिद यशवंत गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने रूट पर चलते-चलते उपभोक्ताओं की ओटीपी की। उसके उपरांत डीएससी नंबर मिलने पर ही सिलेंडर वितरित किए।
शहिद यशवंत सिंह गैस एजेंसी नेर चौक के इंचार्ज दिलबर ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं की ओटीपी की जा रही है तथा उपभोक्ताओं को डीएससी नंबर मिलने पर ही सिलेंडर जारी किया जा रहा है मेरी सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि अपने-अपने मोबाइल पर ओटीपी करवा कर डीएससी नंबर समय पर ले लें ताकि भविष्य में गैस सिलेंडर के लिए किसी भी उपभोक्ता को परेशानी ना उठाने पड़े।