23 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
उपतहसील भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा में माता नैना देवी मंदिर कमेटी मिहाड़ा द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन कमेटी प्रधान धर्मपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । स्थानीय लोगों द्वारा देवी पूजन के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस मौके पर ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारेलाल शर्मा , जगन्नाथ शर्मा , वेदप्रकाश शर्मा , सुरेश शर्मा , अमर चंद , सागर लाल , रमेश कुमार, सुभाष चंद्र, पवन कुमार कमल देव , जीत राम, जनक राज शर्मा, रंजना शर्मा , निक्की देवी, ममता देवी , कुसुमलता, शीला देवी, सुषमा देवी, अर्चना शर्मा, पूजा , आशीष शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।