दुर्गा उत्सव 2023 पर नवमी के दिन हुआ कन्या पूजन और हवन यज्ञ,
जे पी नड्डा ने भी लिया आशीर्वाद

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

बिलासपुर में चल रहे दुर्गा उत्सव 2023 के नौवें दिन मां भगवती की पूजा अर्चना की गई । जिसके बाद कन्या पूजन एवम हवन किया गया। कन्या पूजन के दौरान बड़ी संख्या में नन्ही कन्याएं आशीर्वाद देने मंदिर पहुंची। जिनको माता रानी की चुनरियां और उपहार प्रदान किए गए। मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं ने दुर्गा पूजा समिति को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।वहीं, हवन यज्ञ में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों में अपनी आहुंतिया डाली। दुर्गा पूजा समिति की संस्थापिका डॉक्टर मल्लिका नड्डा और उनकी देवरानी नुपुर नड्डा ने सभी के मंगल कामना करतें हुए अपनी आहुति डाली।, वहीं, दोपहर बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी दुर्गा पूजा उत्सव में पहुंचे । जिनका समिति की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। नड्डा ने सपरिवार मां की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। नड्डा ने सभी को नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *