खादी उत्पाद खरीद और पहनकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में दें योगदान:चमन कपूर
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश नगर निकाय फेडरेशन के अध्यक्ष एवं नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने कहा कि लोग खादी उत्पाद खरीद और पहनकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि बुनकरों के लिए केंद्र सरकार बहुत सी योजनाएं चला रहे हैं। बुनकरों से आग्रह है कि सभी योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें।
चमन कपूर मनाली के क्लब हाउस में आयोजित छह दिवसीय जिला स्तरीय खादी महोत्सव 2023 के शुभारंभ में बुनकरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खादी महोत्सव मनाने के पीछे बुनकरों की आर्थिकी को सुदृढ़ करना है। कपूर ने कहा कि नरेंद्र मोदी भी हिमाचल के बुनकरों की कलाओं के दीवाने हैं और जब भी विदेश जाते हैं तो हिमाचली बुनकरों द्वारा तैयार सामान उपहार देने के लिए अपने साथ के जाते हैं। उन्होंने कुल्लू मनाली आने वाले सैलानियों से आग्रह किया कि वो इस महोत्सव में आकर इस कि सोभा को बढ़ाये। नगर परिषद मनाली के उप अध्यक्ष मनोज ने भी बुनकरों को बधाई दी। बुनकर सेवा केंद्र आईटीआई शामशी कुल्लू के उप निदेशक आंशुमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बुनकरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस खादी महोत्सव में जिला कुल्लु सहित बाहर के लगभग 25 बुनकर भाग ले रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस महोत्सव का लाभ उठाएं।
