आनी की लाइफ लाइन कोर्ट रोड़ खस्ताहाल
लोकेशन चमन शर्मा, आनी
आउटर सिराज मुख्यालय की सबसे जरूरी लाइफ लाइन कहलाने बाली कोर्ट रोड़ सड़क दो महीनों से यातायात के लिए बंद थी। अभी हाल ही मे कोर्ट रोड़ मे एक डंगा लगाया गया। और सड़क को छोटे वाहनों के लिए वहाल कर दिया गया परन्तु सड़क अभी भी खस्ताहाल है। जिस पर कारे जीपे बाइक चलाना भी खतरनाक बन गया है। कारों के चेंबर इंजन तक टूट रहे है। जबरदस्ती चलानी पड़ रही है। स्थानीय जनता ने कहा की मेन बाज़ार से कोर्ट रोड़ एक अहम सड़क है जिसमे गांव के लोग मरीज अस्पताल आते जाते है। जबकी इस सड़क पर कारे नहीं चल पा रही है। मरीजों को 4 किलोमीटर ब्राड़ होकर जाना पड़ता है। इस सड़क से आनी कोर्ट,अस्पताल,बीडीओ ऑफिस,सरकारी स्कूल,जल शक्ति विभाग,एस डी एम कार्यलय,शित दर्जनों ऑफिस के लोग इसी सड़क से गुजरते है परन्तु सड़क ठीक न होने से दो महीनों से परेशानी झेल रहे है। जनता ने प्रशाशन से मांग की है की इस कोर्ट रोड़ को जल्द ठीक किया जाए ताकि आई लाइफ लाइन कहे जाने बाली सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाया जा सके। हैरानी की बात है प्रशाशन के सभी विभागों की गाड़िया अस्पताल जाने बाले मरीज भी आते जाते है परन्तु सड़क लापरवाही के कारण अवरुद्ध रहती है। जबकी इस बार दो महीनों से अधिक समय हो गया की बरसात से गिरे डंगे लगाने मे समय से ज्यादा बक्त लग गया अभी भी खराब है। जिससे लोग परेशानी झेलने को मजबूर है।