सुंदर नगर शहर में हर दिन लग रहा है जाम
दिन भर शहर में लगी रहती है लंबी कतारे
चतरोखड़ी से धनोटू तक जाम लगने से परेशान है राहगीर
सुंदर नगर 17 अक्टूबर 2023
सुंदर नगर शहर में पिछले कुछ दिनों से बार-बार जाम लग रहा है जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से शाम तक चतरोखड़ी से धनोटू तक बार-बार जाम लगने से बाहन चालकों को भी दिक्कत हो रही है। शहर में यह जाम फोरलेन बाईपास निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण लग रहा है। सुंदर नगर शहर में एक दिन में हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। गाड़ियों की तादाद बढ़ने से बार बार जाम लग रहा है। हेलो शहर वास ए वासी मंजू शर्मा हेलो प्रकाश चंद राकेश कुमार तथा हेलो शीला देवी ने बताया कि बार-बार जाम लगने से सड़क क्रॉस करने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है स्कूली बच्चों को भी भारी ट्रैफिक के कारण सुबह शाम आने-जाने में दिक्कत पैदा हो रही है।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल सुंदर नगरने कहा कि फोरलेन बाईपास का कार्य प्रगति पर है तथा मार्च 2024 में बाईपास पूर्ण रूप से तैयार होने की प्रॉब्लम संभावना है। फोरलेन बाईपास का कार्य पूरा होने के उपरांत सुंदर नगर शहर की ट्रैफिक जाम की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी।