18 अक्टूबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत मरहाना के गांव भ्योल में मूर्ति स्थापना और जागरण का आयोजन किया गया । मूर्ति स्थापना में महाकाली की मूर्ति तथा हनुमान व भैरों की मूर्ति स्थापना की गई । जो कि पंडित वैश राज और पंडित अजय शर्मा द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई । रात को पटियाल म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा महामाई का गुणगान किया गया । सबसे पहले जागरण की शुरुआत करते हुए राजू पटियाल ने गणपति वंदना से जागरण का आगाज किया और हिंदी पहाड़ी भेंटों से उपस्थित लोगों को मंत्र मुक्त किया और उसके बाद मदन पटियाल ने हिंदी पंजाबी भेंटों से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर किया और उसके बाद निजाम खान ने हिंदी , पंजाबी व पहाड़ी भेंटों से लोगों में वाहवाही बटोरी । जागरण में लक्की आर्टस बरठीं के कलाकार मिस बंदू और लक्की ने राधा कृष्ण की बहुत ही मनमोहक झांकी निकाली । इसके अलावा बाबा बालक नाथ , मां शेरावाली , महाकाली की बहुत ही सुंदर झांकियां निकाली गई । उपस्थित लोगों ने जागरण का भरपूर आनंद उठाया और महामाई का गुणगान किया । इस मौके पर कृष्ण लाल शर्मा , दीनानाथ शर्मा , बिशन दास , लेखराम शर्मा , मिलखी राम, हरिराम, अनु शर्मा , नरेश कुमार, राजकुमार , पवन कुमार , सुनील कुमार , राज धीमान, मनोहर लाल शर्मा, दीपराज, सुरजीत सिंह , कांता देवी , विमला देवी , पूनम , पूजा , सुमन , नीलम , मंजू , पुष्पा देवी , अंजना , प्रवीण कुमारी , सुनीता देवी , बर्फी देवी , रोशनी देवी , वर्षा शर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *