18 अक्टूबर 2023
मण्डी नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मण्डी और नगर निगम आयुक्त से मिला और शहर में आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें पंचवत्र पुल निर्माण कार्य शीघ्र किए जाने और इस पुल को दो पहिया वाहन के साथ एम्बुलेंस व मोक्ष धाम रथ के योग्य बनाने की भी मांग रखी गई, श्मशानघाट में शौचालय के निर्माण किया जाए क्योंकि यहां नजदीक कहीं भी शौचालय नहीं है नागरिक अधिकार मंच ने शौचालय निर्माण के लिए जगह के बारे में भी अपना प्रस्ताव अधिकारियों के पास रखा, पडडल मैदान में गाड़ियों की पार्किंग व ड्राइविंग टेस्ट बंद करने की भी मांग उठाई गई और यह मैदान केवल मात्र खेल गतिविधियों के लिए किया जाए, मैदान के आसपास जो टूटी-फूटी गाड़ियां व अन्य सामान है उसे वहां से हटाया जाए और मैदान को साफ सुथरा रखा जाए, बंदर, आवारा कुत्तों व बेसहारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था की जाए डॉग शेल्टर का तत्काल प्रबंध किया जाए और बेसहारा जानवरों के लिए गौ सदन की संख्या बढ़ाई जाए, शहर में पार्किंग व्यवस्था बढ़ाई जाए और वर्तमान में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए लगाये डिवाईडरों से जाम की समस्या बढ़ गई है जिसमें बदलाव करने बारे पुलिस अधीक्षक को माँगपत्र के माध्य्म से जल्दी ही अवगत करवाया जायेगा।साथ ही बढ़ते चिट्टे के नशे की रोकथाम के उपाय करने बारे ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई।जिला पुस्तकालय को स्थानांतरित किया जाए, नगर निगम बनने के बाद शहर में 13 वार्ड की जगह 15 वार्ड हो गए हैं मगर अभी तक नगर निगम प्रशासन इन वार्डों में मकान नंबर जारी नहीं कर सका है नगर निगम जल्दी से जल्दी मकान नंबर को जारी करे।उपरोक्त सभी मांगों को दोनों अधिकारियों ने शहर के लिए जायज बताया और कहां की जल्द ही प्रशासन इन मांगों पर गौर करेगा और उचित कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम आयुक्त ने शहर की समस्याओं को लेकर नागरिक अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल के साथ 27 अक्टूबर को एक विस्तृत बैठक रखी है जिसमें शहर के मुद्दों को लेकर चर्चा होगी आने वाले समय में सभी मुद्दों को लेकर अधिकार मंच निरंतर संघर्षरत रहेगा। इस अवसर पर नागरिक अधिकार मंच अध्यक्ष हरमीत सिंह बिट्टू, महासचिव सुरेश सरवाल, प्रमुख सलाहकार भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता हांडा, उपाध्यक्ष नरेंद्र कौशल, संगठन सचिव नरेंद्र सैनी, सह सचिव अजय वैद्य, सुनीता, देवेंद्र कुमार इत्यादि ने हिस्सा लिया।