मलोट की नेहा शर्मा नर्सिंग ऑफिसर बन कर एम्स गुवाहाटी में देंगी सेवाएं
17 अक्टूबर 2023,जनक राज शर्मा,भराड़ी
एम्स गुवाहाटी में उपतहसील भराड़ी के गांव मलोट की नेहा शर्मा का चयन हुआ है। नर्सिंग ऑफिसर बनकर होनहार बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी नेहा शर्मा वर्तमान में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सीके बिर्ला हॉस्पिटल पंजाबी बाग दिल्ली में सेवाएं दे रही हैं।
अपनी नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखी जिसके बाद अब नर्सिंग ऑफिसर बनी हैं नेहा ने बताया कि परीक्षा के प्रथम चरण में देशभर से करीब एक लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से लगभग 20, 000 का चयन हुआ। उसके बाद दूसरे चरण में 3600 का चयन हुआ जिसमे से 2410 रैंक हासिल हुआ । नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। नेहा ने बताया कि उनके पिता हेमराज पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर धर्मशाला में कार्यरत है हैं, जबकि माता बिमला देवी गृहणी हैं
जमा दो तक की पढ़ाई कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बीएससी नर्सिंग मोर्डन नर्सिंग कॉलेज शिमला से की। इसके बाद उनका चयन बतौर नर्सिंग ऑफिसर सीके बिर्ला हॉस्पिटल पंजाबी बाग दिल्ली में सेवाएं दे रही हैं। अब उनका चयन एम्स गुवाहाटी में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है।