बदले की भावना से सरकार ने बल्ह में किए कई काम बंद, विधायक ने भेजा सरकार को ज्ञापन
नरेंद्र सूर्यवंशी, मंडी
मंगलवार को बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी क्षेत्र के लोगों के साथ उपायुक्त मंडी से मिले और लोगों को पेश आ रही समस्यों के संदर्भ में एक ज्ञापन प्रेषित किया।उन्होनें कहा कि आज बदले की भावना से कार्य हो रहा हैं।बल्ह में 20 वर्षों से चली आ रही बसों को बंद किया जा रहा हैं कुछ के रूट बंद कर दिए हैं जिससे लोगों को काफी समस्या पेश आ रही हैं।उन्होनें कहा कि पुर्व सरकार के समय में बल्ह में एक मुद्रिका बस सेवा शुरू हुई थी जिसका लाभ 8 पंचायत के लोग उठाते थे परंतु वर्तमान में उस बस सेवा को बंद कर दिया हैं जिसको बहाल करने की मांग उपायुक्त मंडी से की गई हैं।इसके साथ ही प्रदेश में आई आपदा से गागल स्कूल की हालत खस्ता हो गई हैं उसके सुधार की गुहार भी प्रशासन से की हैं।उन्होनें कहा कि उन्होंने बल्ह के 240 काम स्वीकृति के लिए उपायुक्त के ध्यान में लाएं हैं उनको मंजूरी मिलते ही लोगों का बारिश से हुए नुकशान की भरपाई की जाएगी।इसके साथ ही इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि पैड़ी पंचायत के लगभग 7 परिवार ऐसे हैं जिनके मकान रहने लायक नहीं हैं उन्होनें मुख्यमंत्री से सभी प्रभावित परिवारों को 3 विश्वा जमीन देने की मांग की हैं।
