16 अक्टूबर 2023

घुमारवीं में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने अपना बयान जारी करते हुए कहा ___शहीदों का अपमान कर रही मोदी सरकार ,अग्निविरो का भी हो पूरा सम्मान: पंजाब के एक जवान अग्निविर अमृतपाल मात्र 19 वर्ष की आयु , जिला मानसा,गांव कोटली कलां से जम्मू कश्मीर के पूंछ में ड्यूटी करते हुए देश के खातिर शाहिद हो गए लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने वीर शहीद के पार्थिव शरीर को बिना तिरंगे के ,बिना सलामी सम्मान के ,बिना सैन्य सम्मान के,निजी एंबुलेंस में भेज तथा अमृतपाल को शहीद का दर्जा नहीं देने से देश के हर सैनिक का अपमान किया है।पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार जो अरविंद जी के पद चिन्हों पर चलती तुरंत अपनी पुलिस के द्वारा इस वीर जवान का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार करती है साथ ही शहीद का दर्जा भी देगी और परिवार को एक करोड़ रुपए ,जवान की प्रतिमा, घर से एक व्यक्ति को नौकरी तथा शहीद के नाम पर एक स्टेडियम बनाने की घोषणा करती है। पंजाब में आम आदमी पार्टी के इस निर्णय से सभी भारतवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया है।
शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह पर भाजपा सरकार से 5 सवाल:
⁉️क्या 19 वर्षीय शहीद अमृतपाल जी को अंतिम विदाई पर उन्हें सैन्य सम्मान ना मिलना सेना का अपमान नहीं?
⁉️On Duty अग्निवीर की शहादत पर कोई सम्मान नहीं तो क्या गारंटी है कि अग्निवीरों की 4 साल की service के बाद उन्हें सम्मान मिलेगा?
⁉️क्या नियमित सैनिकों के जैसे अग्निवीरों की शहादत, शहादत नहीं?
⁉️क्या दुश्मन की गोली से मृत्यु ही शहादत कहलाई जाएगी?
⁉️अगर अग्निवीर योजना इतनी अच्छी है, तो भाजपा के कितने नेताओं के बच्चों ने Form भरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *