रौ व पाली गांव को परोसा जा रहा है गंदा पानी
लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़
सुंदर नगर 16 अक्टूबर
नाचन विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव को पिछले दो माह से गंदा पानी पिलाया जा रहा है। इन दोनों गांव के लिए पेयजल की जो योजना है उसके माध्यम से लोगों के घरों में गंदा पानी परोसा जा रहा है। आसमान साफ होने से नलों में पानी देखने में तो साफ आ रहा था जिससे गांव वासियों को भी गंदा पानी होने की भनक तक नहीं लग पाई मगर शनिवार देर रात को हुई बारिश के उपरांत सुबह लोगों के नलों में अचानक मिट्टी वाला पानी आने से गांव वासी परेशान हो गए। अधिकांश लोगों के नलों से पानी जब बाल्टी में गिरा तो पूरी बाल्टी कीचड़ व गाद से भर गई। नलों से गंदा पानी निकलने पर जब कारण का पता लगाने कि गांव वासियों ने कोशिश की तो इनके पांव तले जमीन खिसक गई। गांववासी छीबू राम,चमारू राम तथा कमला व पदमु राम ने बताया कि नलों से गंदा पानी निकलने पर इन्होंने गांव के लिए पेयजल योजना के स्रोत पर जाकर हकीकत जानने का प्रयास किया तो पता चला कि इस गांव के लिए बनी पेयजल योजना के फिल्टर बेड खराब पड़े हुए हैं तथा संबंधित विभाग द्वारा खड में सीधी पाइप जोड़कर पानी योजना के टैंक में डालकर स्टोर किया जा रहा है। जहां से सीधा गांव वासियों को परोसा जा रहा है। इन ग्रामीणों ने बताया कि विभाग उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से इस पूरे मामले की जांच कर गांव वासियों को स्वच्छ जल मुहैया करवाना सुनिश्चित करने की मांग की है।

चुनाहन गांव में पंप हाउस से भी है रो पाली गांव के लिए योजना
रौ पाली गांव के लिए जल शक्ति विभाग की दो पेयजल योजना है जिनका एक ही भंडारण टैंक है। एक योजना डुगराई में खड किनारे फिल्टर बेड सहित टैंक बनाकर बनाई गई है जबकि दूसरी योजना चुनाहन गांव में पंप हाउस से लिफ्ट करके तैयार की गई है इन दोनों का भंडारण टैंक पाली गांव में है। दोनों योजनाओं का पानी मिक्स करने से यह पानी पीने योग्य नहीं रहता है तथा इसकी गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है।
बावड़ी का पानी पीने पर मजबूर है ग्रामीण
विभाग द्वारा खड से पाइप जोड़कर गंदा पानी परोसने से गांव बासी पानी को पीने से परहेज करने लगे हैं। मजबूरन गांव में मौजूद बावड़ी से ग्रामीण पानी लाते हैं और उसी का पीने के लिए प्रयोग करते हैं।हर्ष शर्मा अधिशासी अभियंता
जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी ने कहा कि अगस्त माह में भारी बारिश के कारण चुनाहन खड में बादल फटने की घटना से इस योजना का फिल्टर बेड खराब हो गया है जिसे ठीक करने के लिए विभाग ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली है। शीघ्र ही इसका कार्य करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *