पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी की जुबानी जंग पर गर्म हो रही राजनीति



पुर्व मंत्री के एक एक सवाल का जबाब दिया विधायक इंद्र सिंह गांधी ने,खुली बहस का दिया आमंत्रण





मंडी नरेंद्र सिंह :- कलखर मंडी सड़क की बदहाली से आये दिन लोग बेमौत मारे जा रहे है । निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर गत एक साल से बेरतरीब कार्य होने व सड़क पर जगह जगह पड़े ल्हासे व सड़क पर पड़े गढ्ढो के चलते दो लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है । रिवालसर में पत्रकार वार्ता में बल्ह के विधायक इंद्र गांधी ने बताया कि गत माह इस सड़क पर हादसे का शिकार हुए चौकी के ढंमेश्वर राम की मौत पर उसके परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि ढंमेश्वर राम की मौत स्कूटी गिरने से नही बल्कि टिप्पर की खिड़की से टकराने से हुई है जिसकी जांच होनी चाहिए । बल्ह में सड़कों की बदहाली से न जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की नीद खुली है ।अगस्त आपदा के बाद सड़को पर पड़ा मलबे को हटाने के लिए भी विभाग ने मलबे को उठाने के लिए प्रयाश तक नही किये । जिससे सड़को पर वाहन चलाना खतरे से खाली नही है ।बल्ह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एक पूर्व मंत्री के इशारे में नाच रहे है ।आपदा के दौरान बल्ह में पूर्व मंत्री के नज़दीकियों की मशीनें लगाई गई । जो धरातल में कम व कागजो में ज्यादा चली है । जिसकी जांच होनी चाहिये ।बल्ह में घोड़ नाला से दूसरा खाबू सड़क पर जो निर्माणकार्य करवाया जा रहा है उसमें विभागीय कोताही सरेआम देखने को मिली है। सड़क पर लगाया जा रहा डंगे का सीमेंट डंगे पर न पड़कर खड्ड में पड़ रहा है । बल्ह के पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी दो बार हार का स्वाद चखने के बाद पूर्व मंत्री अपना मानशिक सन्तुलन खो चुके है । आये दिन घटिया बयानबाजी करके उनकी बौखलाहट साफ झलकती है ।बल्ह में विकास को लेकर पूर्व मंत्री द्वारा की गई व्यान वाजी को लेकर इंद्र सिंह गाँधी ने बताया कि गत पांच सालों में पूर्व सरकार द्वारा किये गए विकास व पूर्व मंत्री द्वारा किये गए विकास को लेकर उन्होंने प्रकाश चौधरी को बल्ह में किसी भी मंच पर बहस करने की चुनोती दी है । गत पांच सालों में बल्ह में जो विकास करवाया गया उसकी बदौलत ही बल्ह की जनता ने लगातार दूसरी बार बल्ह से जिताकर विधानसभा भेजा है ।कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश की जनता दुखी है ।कांग्रेस ने चनावो के दौरान प्रदेश की जनता को झूठे जुमले देकर ठगा गया ।10 महीनों में जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से तंग आ गई है ।जिसका खामियाजा कांग्रेस को लोकसभा के 2024 के चुनावों में भुगतना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *