लोकेशन: मंडी नरेंद्र सूर्यवंशी
आइआइटी मंडी के 11 वें दीक्षांत समारोह में 565 छात्रों ने प्राप्त की डिग्री
आइआइटी मंडी द्वारा आज 60 पीएचडी छात्रों सहित कुल 565 छात्रों द्वारा स्नातक शिक्षा प्राप्त करने पर 11वां दीक्षांत समारोह मनाया गया।इस मौके पर परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव और परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।आईआईटी मंडी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कंवल जीत सिंह ढिल्लों द्वारा दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की गई।आईआईटी मंडी के 11वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव एवं परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार मोहंती ने कहा युवा नेताओं, वैज्ञानिकों, उद्यमियों और पेशेवरों के रूप में आपके जीवन के अगले चरण में आपको कई नई चुनौतियाँ और अवसर मिलेंगे जो आपका इंतजार कर रहे हैं। आपने कौशल हासिल कर लिया है जिसमें तकनीकी दक्षता, आलोचनात्मक सोच साथ ही जटिल सिद्धांतों और सिद्धांतों को समझने की क्षमता शामिल है। इसके साथ ही किसी भी भूमिका में आपका प्राथमिक लक्ष्य जमीनपर मंडरा रही बहुआयामी वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान ढूंढना होना चाहिए, और इसे केवल तभी सफलतापूर्वक हल किया जा सकता है जब वैज्ञानिक और इंजीनियर एकजुट होकर काम करें।
वहीं इस संस्थान में विभिन्न संकायों में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं की संख्या में तेज वृद्धि देखी गई है। इस वर्ष स्नातक कार्यक्रम में कुल 52 महिला छात्र हैं; स्नातकोत्तर और परास्नातक कार्यक्रमों में 66, जबकि पीएच.डी. में 14 हैं। जिन्होंने पिछले वर्षों की संख्या को पार करते हुए आईआईटी मंडी से स्नातक किया है।
वहीं दीक्षांत समारोह में मेडल व डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्रों ने बताया कि आइआइटी मंडी जो कि पहाड़ों के बीच में है यहां के वातावरण में पढ़ाई कर के अच्छा अनुभव व शिक्षा प्राप्त हुई है।