14 अक्टूबर 2023

जनक राज शर्मा ,भराड़ी

दि भराड़ी एक्स स्टूडेंट्स सोशल वेलफेयर समिति भराड़ी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक समिति कार्यालय बाड़ां दा घाट में आयोजित की गई। समिति में सभी ने अपने-अपने विचार रखें और बैठक में दो नए सदस्यों सरिता देवी पत्नी स्वर्गीय बृजलाल भारद्वाज गांव बणी भपराल और सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता बृजलाल शर्मा गांव भ्योल ने समिति की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर समिति द्वारा 32 हजार 300 रुपए की कुल आर्थिक सहायता दी गई । जिन में मनोज कुमार पुत्र सूरम सिंह गांव मरहाना को पिता की बीमारी के चलते इलाज के लिए10 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता , कर्मद्दीन गांव बाड़ी चौक को इलाज के लिए 7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई । सुशील कुमार पुत्र रूप सिंह गांव बप्याड़ को बेटी की शादी के लिए 5100 रुपए , दर्शना कुमारी पत्नी स्वर्गीय देवराज शर्मा गांव दमहेड़ा को बेटी की शादी के लिए 5100 रुपए व सुनीता देवी पत्नी प्रेमलाल गांव जरोड़ा को बेटी की शादी के लिए 5100 रुपए की राशि कन्यादान स्वरूप दी गई । इस मौके पर समिति के प्रधान आजाद चंद वर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया । साथ में नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी । साथ में सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि समिति के सदस्यों की तादाद बढ़ाई जाए । ताकि समिति द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहायता की जा सके । इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें । इस मौके पर समिति के मुख्य सलाहकार दीवाना राम चौधरी , उप प्रधान ज्ञानचंद भारद्वाज , महासचिव जे के शर्मा , कोषाध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा , लालाराम हंसराज शर्मा , दयालु राम , सरवन सिंह चौहान , कृष्ण चंद चौहान , प्रेम सिंह ठाकुर , अमर सिंह ठाकुर , जोगिंदर सिंह , कश्मीर सिंह ठाकुर , डॉ राजकुमार शर्मा , कर्म सिंह राय , अमरनाथ शर्मा , रूप सिंह ठाकुर , विजय शर्मा , राजेंद्र शर्मा , प्रकाश चंद , जनक राज शर्मा प्रेस सचिव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *