जनक राज शर्मा ,भराड़ी
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम के विजेता बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया ।पिछले कल 27वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात घुमारवीं पहुंचे विजेता बच्चों का शिक्षा खंड कुमारी प्रथम के पीटीएफ प्रधान होशियार सिंह ठाकुर की अगुवाई में बच्चों का जोरदार स्वागत किया। इन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में घुमारवीं प्रथम से एंजेल एंजेल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर ,200 मी दौड़ व गोला फेंक में सना राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।आरव सिंह 50 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर रहे ।वहीं क्रॉस कंट्री में कंचन पहले स्थान पर रही।घुमारवीं प्रथम शिक्षा खंड को एथलेटिक्स में ऑल राउंड बेस्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ ।सभी खंडों की मार्च पास्ट में भी शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम ने पहला स्थान प्राप्त किया ।लड़कियों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में घुमारवीं प्रथम की टीम पहले स्थान पर रही जबकि लड़कों की कबड्डी में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे। इन सभी बच्चों का आज राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हटवार पहुंचने पर अध्यापकों, अभिभावक द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । इस मौके पर कबड्डी कन्वीनर संजीव गौतम ,कोच दीपराज ठाकुर, केंद्र मुख्य शिक्षक हटवाड् कमलेश कुमारी , सी एचटी बम कृष्ण धीमान , कार्यालय सचिव राकेश शर्मा ,अंजू देवी, कल्पना ,रेनू , कुसुम ,चंद्रकांता, उर्मिला और रामप्यारी उपस्थित रहे।