आनी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
एस ,एम ,सी के लोग भवन निर्माण के लिए शिक्षा मंत्री से मिले
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी मुख्यालय मे स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आनी ब्लॉक की विभिन्न गांव की होनहार बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही है। आनी गर्ल्ज स्कूल का भवन निर्माण नहीं हो सका है मौजूदा स्कूल एक हॉस्टल भवन में चल रही है। छोटे छोटे कमरों में कलासे चल रही है। मौजूदा समय में स्कूल भवन और खेल मैदान का निर्माण करना जरूरी है। आनी गर्ल्ज स्कूल एस एम सी के अध्यक्ष चमन शर्मा,रमेश चंद,बिउटी देवी,मधु शर्मा,पपु सत्या,रामकृष्णन ठाकुर आदि ने कहा की आनी में गर्ल्ज स्कूल का नया भवन का निर्माण और खेल मैदान का निर्माण हेतु सरकार ने बजट जारी किया था। जिसमें शिक्षा विभाग को 6 करोड़ जारी हुए थे। एस एम सी के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री को एक लिखित मांग पत्र भी सौपा है। अभिवाको ने मांग रखी की इस बजट को आनी स्कूल व लोक् निर्माण विभाग के लिए जारी किया जाए ताकि आनी कस्वे में भव्य स्कूल भवन का निर्माण शुरु किया जा सके। इस बारे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा की आनी स्कूल बिल्डिंग के लिए आगामी बजट में निर्माण राशि जारी कर दी जाएगी। एस एम सी कमेटी ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। उमीद है की आगामी बजट में राशि जारी कर दी जाएगी।
