*राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला पनोह के खिलाड़ी बच्चों का पाठशाला पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत*
11 अक्टूबर 2023 ,जनक राज शर्मा,भराड़ी
जकातखाना में सम्पन्न हुई अंडर-12 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से वापिस पाठशाला लौटने पर पाठशाला प्रबंधन समिति, पाठशाला स्टाफ तथा बच्चों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पाठशाला के पांचवीं कक्षा के छात्र दक्ष चंदेल व कोमल ने प्रश्नोत्तरी में द्वितीत स्थान प्राप्त किया। केंद्र पाठशाला पनोह के अंतर्गत पाठशाला रोहिन की बच्ची प्रियंका ने 50 मी०, 100 मी० तथा विजयी खो-खो टीम की खिलाड़ी रही। खो-खो छात्र वर्ग में विजयी खण्ड की टीम में पाठशाला के खिलाड़ी आदित्य संधू तथा आरव ठाकुर ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। पाठशाला से आरव ठाकुर तथा प्रियंका का चयन 26 अक्तूबर से राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिनका आयोजन इस वर्ष सुजानपुर में हो रहा है।
इस अवसर पर पाठशाला के के०मु०शि० सुनीता गौतम ने बच्चों का स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर की। इस दौरान पाठशाला प्रबंधन समिति की प्रधान रचना देवी,पूनम देवी,शिवानी,संजना,ब्यासां देवी,प्रोमिला,सोमलता,मनोज, मोनीता तथा पाठशाला के शिक्षक सरिता देवी,अनीता, तथा बाबू लाल भारद्वाज शामिल थे।