कलम छोड़ो हड़ताल 11 वे दिन भी रही जारी
जिला परिषद सदस्य जागृति राणा व जसवीर ने दिया समर्थन
सुंदर नगर 10 अक्टूबर
जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ की कलम छोड़ो हड़ताल 11वे दिन भी जारी रही। हड़ताल पर उतरे कर्मचारियों का मंगलवार को जिला परिषद सदस्य जागृति राणा व जसवीर सिंह ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के बीच पहुंचकर उनका समर्थन किया। जागृति राणा व जसवीर सिंह ने महासंघ की हड़ताल को सही करार देते हुए कहा कि महासंघ की जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों को विभाग में विलय करने की मांग बिल्कुल जायज है। इन्होंने महासंघ को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष भी महासंघ की पैरवी करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर महासंघ की धनोटू इकाई के अध्यक्ष तुलसी कौशल ने कहा कि जब तक महासंघ की मांग को सरकार नहीं मानेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।