शंखनाद, भाजपा आईटी और सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला

• भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ


शिमला, भाजपा प्रदेश मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में भाजपा हिमाचल प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम को शंखनाद का नाम दिया गया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे, उनके साथ उद्घाटन भाषण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और समारोप भाषण के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल उपस्थित रहे। सभी नेताओं का मार्गदर्शन पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि शंखनाद अभियान एवं सोशल मीडिया की कार्यपद्धति को लेकर टेक्निकल इनफॉरमेशन सोशल मीडिया उत्तर क्षेत्र प्रभारी अनूप कैपल्ली, हर्ष चतुर्वेदी और चेतन ब्रागटा द्वारा दी गई।

इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ सिकंदर कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी सुशील राठौर और आईटी प्रभारी अनिल डडवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *