नुक्कड नाटकों से बताए जा रहे आपदा में बचाव के तरीके

लोगों को जागरूक करने के लिए डीडीएमए ने चलाया है जागरूकता अभियान

मंडी, 09 अक्तूबर। जिला में आपदा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एडीएम मंडी डॉ मदन कुमार ने बताया कि जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आपदा में बचाव के तरीकों की जानकारी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस और समर्थ-2023 के उपलक्ष्य में जिला में जन जागरूकता और क्षमता निर्माण के लिए 15 अक्तूबर तक 24 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस कड़ी में आज जालपा कला मंच के कलाकारों ने दं्रग क्षेत्र के टकोली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान उठाए जाने वाले बचाव के तरीकों बारे जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि 10 को पार्किंग ग्राउंड एसडीएम कार्यालय बालीचौकी, 11 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटु में, 12 को ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर में, 13 को रावमापा पधर और रावमापा उरला में, 14 को जवाहर पार्क सुन्दरनगर में तथा 15 को ग्राम पंचायत डैहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *