जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला उपनिदेशक प्रारंभिक बिलासपुर बी डी शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
8 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा,भराड़ी

प्राथमिक पाठशालाओं के बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला उपनिदेशक प्रारंभिक बिलासपुर बी डी शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।आज विभिन्न खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सुबह बच्चों ने एथलेटिक्स में भाग लिया।सबसे पहलेलड़कों की 50 मीटर दौड़ में सुमित शिक्षा खण्ड सदर से विजेता रहा और हेमंत झंडूता दूसरे स्थान पर रहा।लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में दीक्षा झंडूता प्रथम और प्रियंका घुमारवीं द्वितीय दूसरे स्थान पर रही।लड़को की100 मीटर दौड़ में मनीष शिक्षा खंड श्री नैना देवी प्रथम और मोहित सदर दूसरे स्थान पर रहा। लड़कों की लम्बी कूद में सुमित सदर प्रथम और विक्रम स्वारघाट दूसरे स्थान पर रहा।लड़कियों की लम्बी कूद में सना घुमारवीं प्रथम पहले स्थान पर और परी श्री नैना देवी जी दूसरे स्थान पर रही।बच्चों की क्विज प्रतियोगिता में शिक्षा खंड झंडूता की टीम अर्णव और वैष्णवी प्रथम स्थान पर रही और शिक्षा खण्ड घुमारवीं द्वितीय से कोमल और दक्ष दूसरे स्थान पर रही।लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता मेंशिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम और शिक्षा खण्ड सदर के बीच फाइनल मैच हुआ।मैच में ।वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिक्षा खण्ड सदर और शिक्षा खण्ड घुमारवीं द्वितीय के बीच लीग मैच हुआ जिसमें घुमारवीं द्वितीय 2-0 से विजयी रहा। शिक्षा खंड घुमारवीं प्रथम और शिक्षा खंड सदर के लड़कों के कबड्डी फाइनल में घुमारवीं प्रथम 25-6 से विजयी रहा।आज के इस कार्यक्रम में एआई पी टी एफ कॉउंसलर बांके बिहारी चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।विशेष रूप से उपस्थित लोगों में जिला पी टी एफ अध्यक्ष रमेश शर्मा, राकेश पटियाल, होशियार सिंह ठाकुर, नरेश राणा, जोगिंदर पाल, अनिल शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, रणजीत सिंह ठाकुर, जय पाल, किशोरी लाल जसवंत सिंह बलबीर सिंह, रमेश शर्मा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *