7 अक्टूबर 2023 ,जनक राज शर्मा, भराड़ी
27वीं जिला स्तरीय प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों की (अंडर-12) खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व प्राथमिक केंद्र पाठशाला जगातखान के प्रांगण में हुआ । प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में ग्राम पंचायत टाहली की पंचायत प्रधान नीलम पॉल मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई । जिला बिलासपुर के छः खंडों घुमारवीं-प्रथम, घुमारवीं-द्वितीय, सदर, नैना देवी, झंडूता और स्वारघाट के लगभग 600 बच्चे विभिन्न खेलों जैसे कबड्डी ,खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, चेस ,वालीबॉल, क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने जौहर दिखाएंगे। सबसे पहले आयोजन समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात मुख्यातिथि महोदय को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।प्राथमिक शिक्षक संघ स्वारघाट के प्रधान अनिल शर्मा नेउपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और जानकारी दी कि 27वीं जिला प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर के छः शिक्षा खण्डों से लगभग 600 बच्चे भाग ले रहे हैं। सभी बच्चे 3 दिन चलने वाली इन खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं कबड्डी ,खो-खो ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस, एथलेटिक्स में अपना जौहर दिखाएंगे ।