लोकेशन: मंडी नरेंद्र सिंह
मनरेगा मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर करने के फैसले को वापस ले सरकार
हिमाचल प्रदेश भवन, सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन संबंधी सीटू ने श्रमिक कल्याण बोर्ड के मंडी जिला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । श्रमिक कल्याण बोर्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। निर्माण मजदूर यूनियन संबंधी सीटू ने मांग की है कि राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा पिछले 3 वर्षों से रोके हुये लाभ तुरंत जारी किए जाएं, पिछले 1 साल से मजदूरों के पंजीकरण और नवीनीकरण तथा अन्य सहायता राशि प्राप्त करने पर लगाई गई रोक हटाई जाये, मनरेगा मजदूरों को राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर करने का फैसला वापस लिया जाये । वर्ष 2008 में बने बोर्ड नियमों के अनुसार पंजीकृत निर्माण मजदूर यूनियनों को रोजगार प्रमाण पत्र जारी व सत्यापित करने का अधिकार बहाल किया जाये,बोर्ड की धनराशि का उपयोग मजदूरों के कल्याण पर ही किया। उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
