7 अक्टूबर 2023
नरेंद्र सूर्यवंशी गोहर
मनरेगा एवं निर्माण मजदूर संगठन सराज ने श्रम कार्यालय थुनाग में मांग पत्र सोंपा। गौरतलब है कि श्रमिक कल्याण बोर्ड ने मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर कर दिया है जिसकी वजह से मनरेगा मजदूरों का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, जिन लोगों का पंजीकरण हुआ है उनका नवीनीकरण नहीं हो रहा है। इसलिए श्रमिक कल्याण बोर्ड ने पिछले 3 वर्षों से श्रमिक कल्याण बोर्ड के कामगारों के तमाम फायदे रोक दिए हैं। मनरेगा एवं कामगार संगठन सरकार के इस निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करती है। इसलिए मनरेगा और कामगार संगठन ने मंडी जिला में सभी श्रम कार्यालय में प्रदर्शन करने का निर्णय था । सराज मनरेगा और कामगार संगठन ने कार्यालय थुनाग में मांग पत्र सौंपा। और साथ ही सरकार से मांग की कि सभी मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया जाए साथ ही मजदूरों के लंबे समय से रोके फायदे जारी किये जाए। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में मनरेगा और अन्य कामगार संगठन के सराज संयोजक इंदर सिंह व नौजवान सभा राज्य सचिव महेंद्र सिंह राणा ने दी। प्रतिनिधि मंडल में पंचायत समिति सदस्य व्रयोगी बिहारी लाल चंद्र सिंह, जयवंती, नीतीश कुमार, कृष्ण कुमार, इंदर सिंह, महेंद्र राणा ।
उपस्थित थे।