सुराहंडी में नाचन भाजपा ने किया शौर्य रथ यात्रा का स्वागत
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल
द्वारा नाचन में निकली रथ यात्रा
राम मंदिर को लेकर क्षेत्र की जनता को दिया अयोध्या जाने का निमंत्रण
सुंदर नगर 6 अक्टूबर ,आदर्श यादव
अयोध्या में फरवरी माह में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मनाए जाने वाले समारोह का आम जनता को न्योता देने के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकल गई। यह यात्रा धनोटू से शुरू होकर हटगढ़, बग्गी, चैल चौक व गोहर होती हुई थुनाग के लिए निकल गई। इस रथ यात्रा का नाचन मंडल भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर की अगुवाई में कोट पंचायत के सुराहडी गांव में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन सिंह ठाकुर ने कहा कि आगामी फरवरी माह में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा जिसको लेकर नाचन की जनता को अयोध्या बुलाने का निमंत्रण देने के लिए आज बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश में निकाली जा रही शौर्य रथ यात्रा नाचन विधानसभा क्षेत्र में पहुंची है। उन्होंने कहा कि नाचन मंडल भाजपा रथ यात्रा का स्वागत करती है तथा नाचन की जनता से फरवरी माह में राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने पर अयोध्या पहुंचने की अपील करती है।
फोटो कैप्शन: सुन्दरनगर: अयोध्या निमंत्रण हेतु बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकली गई शौर्य यात्रा का स्वागत करते हुए नाचन मंडल के कार्यकर्ता (जबना)