डेंटल कालेज के सहयोग से दी पाठ्य सामग्री
नेरचौक, 6 अक्टूबर : केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मुंदडू के जरूरतमंद विद्यार्थियों को क्रयांश एनजाओ डेंटल कालेज के सहयोग से पुस्तकें और शिक्षा सामग्री प्रदान की गई। क्रयाश के संस्थापक डा. धर्मेश और डा. साक्षी ने बताया कि उनके द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में डेंटल कालेज के प्रधानाचार्य डा. बलजीत सिंह, विशेष एजुकेटर अनुज सोनी और प्राइमरी स्कूल मुंदडू के केंद्रीय मुख्य अध्यापक दुर्गा प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डेंटल कालेज के विद्यार्थियों से प्रभांशु तिवारी, आंचल शर्मा और महिमा कार्तिक ने स्कूल में जाकर विद्यार्थियों को सामग्री दी । डा. धर्मेश ने कहा कि नवोदय में प्रवेश के लिए तैयारी के समय यदि विद्यार्थियों को कोई समस्या होती है तो वे उन्हें फोन के माध्यम से इसका समाधान पा सकते हैं। केंद्रीय मुख्य शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने एनजीओ का इस सराहनीय योगदान के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया है।
