गरीबों और घर से बेघर हुए की मदद करना मेरी पहली प्राथमिकता…चमन कपूर
चमन शर्मा
आनी उपमंडल के तहत आज विश्राम गृह में हिमालय पुत्रा ट्रस्ट के माध्यम से आनी में ट्रस्ट के चैयरमैन, नगर परिषद मनाली चैयरमेन चमन कपूर ने विधायक आनी के माध्यम से आपदा के दौरान 21 बेघर परिवारों को टैंट तथा आर्थिक सहायता बांटी । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उनके ट्रस्ट ने कई जगह पर आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता की है । चमन कपूर ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह खूद एक गरीब परिवार से निकले हुए व्यक्ति हैं तथा गरिबों का दर्द भलि भातिं समझते हैं । विधायक आनी के आग्रह पर उन्होंने आपदा में सभी प्रभावितों को यथासंभव सहायता बांटी। जिनकी प्राथमिकता से सहायता की उनके नाम में
*ग्राम पंचायत पोखरी* से नरेश कुमार – गांव रगेली से पितू राम – गांव धारठा ,अमर राम – गांव धारठा
. यशपाल – गांव निंगलू , राज कुमार – गांव मुल्ह – डोला राम – गांव सिनवी
*ग्राम पंचायत कोटासेरी*
से प्रदीप कुमार – मरेच्छ – ओबीसी दौलत राम – गांव मरेच्छ – ,रामू – गांव मरेच्छ – वहीं
*ग्राम पंचायत नमहोग*
सुरेश कुमार – गांव रझोडी –
*ग्राम पंचायत कराणा* से
रामलाल- गांव बागी ,उत्तम सिंह – गांव जाबू , जय सिंह – गांव संपल और
*ग्राम पंचायत कराड* से
मेहर चंद गोविन्द आदि को राहत राशि दी गई ।इस अवसर पर विधायक आनी लोकेन्द्र कुमार, भाजपा मंडल महामंत्री योगेश वर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता शशि मल्होत्रा समेत कई अन्य मौजूद रहे।
