खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में केंद्र रोहांडा ऑल राउंड बेस्ट
5 अक्टूबर 2023
नरेंद्र सिंह ,सूंदरनगर
शिक्षा खंड निहरी के अंतर्गत 27वीं खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हाड़ाबोई में किया गया जिसमें विभिन्न पाठशालाओं के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में खंड रोहांडा के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ऑल राउंड बेस्ट का खिताब अपने नाम किया। केंद्र की टीम लड़कों और लड़कियों दोनों की खो खो की विजेता रही जबकि बैडमिंटन में लड़के विजेता जबकि लड़कियां उप विजेता रहीं। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम जबकि एकल गायन में तृतीय स्थान पर रहे। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के रविकांत, खेम प्रकाश, मोहित, कुशान्त, खुशहाली, हर्षिता, नव्या,किंजल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला औकल से खुशान्त का चयन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला घीड़ी से निखिल का एवम राजकीय प्राथमिक पाठशाला खनाड से नमन का चयन किया गया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला औकल की आदिति, जबकि क्विज प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला थमाड़ी के नवीन और खुशहाली शिक्षा खंड निहरी का प्रतिधिनित्व करेंगें। केंद्र की इस विशेष उपलब्धि पर सभी अध्यापकों ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।