4 अक्टूबर 2023
जनक राज शर्मा ,भराड़ी
प्राजंलि आईटीआई पट्टा घुमारवीं में अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने आपदा प्रबंधन पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम जिला लोक संपर्क अधिकारी बिलासपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरीश कुमार उप्पल ने की । कला मंच की प्रमुख अमरावती महिला ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम किया गया । जिसके द्वारा उपस्थित बच्चों व स्टाफ को जागरूक किया गया । इस कार्यक्रम में 142 बच्चों ने भाग लिया । आपदा प्रबंधन पर नाटक व गीतों के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया गया । इस मौके पर आईटीआई के सभी बच्चे व अध्यापक गण उपस्थित रहे ।