धान की पराली से भरी पिकअप जीप में लगी आग,हज़ारों का हुआ नुकसान…

मंडी , आदर्श यादव

मंडी जिला के उपमंडल गोहर के बनी गाँव (गणई चौक) में उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब एक चलती जीप से अचानक धुंआ उठना शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार संजय कुमार ने आज सुबह सुन्दरनगर के जरल से एक धान की पराली की जीप कीमत 5000 रुपये से भरकर अपने घर लाई लेकिन जैसे ही वह घर के पास पहुँचा ही था कि लिंक रोड पर साथ लगते ट्रांसफार्मर की तारे जीप से जा लगी व देखते ही देखते पराली ने आग पकड़ ली।

ग्रामीणों ने जीप से उड़ती आग की लपटों को देख शोर मचाया व ग्रामीण पानी की बर्तन व घरों से पाईप लगाकर आग को बुझाने में लग पड़े। आगजनी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने अग्निशमन कार्यालय गोहर स्थित गणई में सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुँच कर तुरंत कार्यवाही करते हुए कड़ी मशक्कत से आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।

आग लगने का मुख्य कारण सड़क किनारे स्थित बिजली के ट्रांसफार्मर था जिससे शॉट शर्किट हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर की तारों को हाईट देने के लिए विभाग को कई मर्तबा बोला लेकिन इस पर कोई कार्य नही किया जिस कारण आज ये हादसा पेश आया। आगजनी से जीप का एक टायर व गाड़ी कई जगह से आग की चपेट में आने से गाड़ी को क्षति पहुँची है।

दीवान चंद ने बताया कि लिंक रोड होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी यदि आग मेन रोड में होती तो आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था लेकिन फिर भी समय कार्य पूरा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *