3 अक्टूबर 2023
बीना चौहान
माकपा लोकल कमेटी सराज की बैठक PWD रेस्ट हाउस छतरी में सम्पन्न हुई जिसमें लोकल कमेटी सराज की सचिव जयवंती और सराज के प्रभारी महेंद्र राणा मुख्य रूप से शामिल रहे
बैठक में मुख्य रूप से आपदा प्रभावितों और राहत कार्य की चर्चा की गयी!
इस बारे में माकपा की सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि सराज में पूरे हिमाचल की तरह भारी तबाही हुई है लेकिन राहत देने का कार्य कछुआ चाल से चला है!
सराज के प्रभारी महेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने जो नुक्सान का आंकलन किया है वो अधिकतर सिर्फ सरकारी विभागों का है और असल नुकसान से काफी कम है महेंद्र राणा ने कहा कि लोगों के निजी नुकसान और विशेष रूप से फसलों और जमीन के नुकसान को इसमें जोड़ा जाए!
जमीन के बदले जमीन और घर के बदले घर दिया जाए!
राणा ने केन्द सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल से भाजपा की 3 लोक सभा , 3 राज्यसभा के सांसद एक केंद्रीय केबिनेट मन्त्री है इसे साथ विश्व की सबसे बडी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हिमाचल से है लेकिन फिर भी हिमाचल को अपना और घर बताने वाले इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित nनहींकर पा रहे है!
उन्होंने ने कहा कि माकपा मांग करती है कि इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और सभी प्रभावित लोगोँ को उचित मुआवजा दिया जाए राणा ने कहा कि अभी तक केवल प्रभावशाली लोग ही राहत ले रहे है और समाज का आखिरी व्यक्ति अभी भी पटवारी और प्रधान के भरोसे है!
माकपा आगामी 7 अक्टुबर को SDM को एक ज्ञापन सौम्पेगी और मांग करेगी कि पात्र और गरीब लोगों को सबसे पहले राहत मिले ताकि लोगों का जीवन फिर से बहाल हो!
इस बैठक में बिहारी लाल, भगत सिंह, चन्द्र सिंह, चन्द्रकांत, सीता, कृष्ण, सन्नी आदित्य, वीरेंद्र, और प्रकाश आदि शामिल रहे!