नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही सीर उत्शव घुमारवीं की सांस्कृतिक संध्या
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
घुमारवीं में महात्मा गांधी जयंती पर सीर उत्शव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपमण्डल अधिकारी गौरव चौधरी ने की इस में स्थानिया विधायक राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की उपमण्डल अधिकारी गौरव चौधरी ओर नगर परिषद घुमारवीं ने मुख्य अतिथि को शोल ओर टोपी एवम स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीर खड्ड ने इस क्षेत्र के लोगों को पुष्पित और पल्लवित किया है उसके प्रति कृतज्ञ का भाव इस उत्सव के माध्यम से प्रकट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह उत्सव पर्यावरण संरक्षण तथा प्रकृति के प्रति आदर भाव भी संप्रेषित करता है। उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण संरक्षण, पानी की स्वच्छता के प्रति भी ध्यान दें ताकि प्रकृति ने जो चीज हमें विरासत में दी हैं हम उसका बेहतर उपयोग कर सकें। बताया कि आने वाले समय में सीर उत्सव को और अधिक बड़ा रूप प्रदान किया जाएगा इसके लिए उन्होंने घुमा रवीं के लोगों से से सुझाव भी आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के दौरान भाषा संस्कृत विभाग द्वारा लगभग 150 महिलाओं में बिलासपुरी गिद्दा प्रस्तुत किया । संस्कृति विभाग द्वारा कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं वे द्वारा क्लाइमेट विषय पर फ्लैश बॉब प्रदर्शित की गई जबकि गौ वंश संरक्षण में सुनील शर्मा द्वारा निर्देशित योग प्रदर्शन नन्हे छात्रों द्वारा कार्यक्रम का मुख्य रहा। अमर ज्योति कला मंच द्वारा आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता प्रदान करता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। पटियाल म्यूजिकल ग्रुप डांगर द्वारा नुक्कड़ नाटक वी लोकगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
सांय कालीन कार्यक्रमों में नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपने गायन से घुमारवी वासीयो का दिल जीत लिया कुल्लूआ लिए र्बामनिये ,मेरी चंद्ररा, शिल्पा शिमले वालिये, पानी री टंकी हो भाई राम, बढ़िया जो तुड़का लाना, पहाड़ी बंदे बड़े मस्त गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जीतू संख्या और हंसराज युवाम राणा ने भी अपने गीतों की छाप दर्शकों के दिलों पर छोड़ी। इस अवसर पर इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी घुमारवीं गौरव चौधरी नगर परिषद अध्यक्षा हरित सहगल उपाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा पार्षद कपिल राकेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा सतपाल जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी , नेहा मानव समिति के संस्थापक पवन बरूर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
