*तीन माह बाद भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव पहुंचे स्वधाम*
लोकेशन ,चमन शर्मा आनी
आनी – भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव रविवार को अपनी गडाह हार के मुहान गांव से सेरी कोलू पंहुचे। जहां पर ढाई फेरे नाटी के लगाए गए । तथा सेरी गांववासियों की ओर से प्रसाद की व्यवस्था की गई।

कुंईरी महादेव का फेरा तीन माह पश्चात विधिवत रूप से समापन हुआ । देवता जी अपने सभी देवालुओं व अपने पूरे लाव- लश्कर सहित अपने स्वधाम वापस कुंईर लौटे ।

आशीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान वेदव्यास कुंईरी महादेव का तीन माह का दौरा सभी भक्तों के सहयोग से विधिवत रूप से समापन हुआ और देवता जी ने अपने फेरे के समापन अवसर पर अपनी समस्त फाटी व गढ़ की सुख-समृद्धि के लिए अपना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। देवालय लौटने पर मंदिर भंडारा कमेटी की ओर से धाम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी देवता के कारदारों सहित आम जनता को निमंत्रण भेजा गया । कारदार इंद्र सिंह ने देवता जी के तीन माह दौरे से लौटने पर समस्त भक्तों का इस अविस्मरणीय यात्रा को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया । वहीं मंदिर कमेटी के सचिव ठाकुर दास वर्मा ने बताया कि तीन गढ सात हारू की जनता बारह बर्षों बाद इस ऐतिहासिक व पवित्र यात्रा के दिव्य शक्ति और भक्ति के गवाह बनें तथा हजारों लोगों को इस यात्रा में देव शक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला । देवता जी के माली, कारकरिंदे, घेलिए, मजारे, बजंन्त्रीयों द्वारा तीन माह की इस यात्रा में अपनी भाग्यदारी सुनिश्चि की गई । तथा मंगलवार को देवता जी अपने रथ से आरूढ़ होकर आसन में विराजमान हो गए ।

इस अवसर पर कारदार इन्द्र सिंह, मंगर राम, सचिव ठाकुर दास, गुर ओम प्रकाश, आशीष शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, सीता राम, प्रेम वर्मा, राज वर्मा, चमन भारती, रोशन लाल, जगदीश कुमार सहित सभी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *